अब 15 मिनट में डिलीवर नहीं होगा आपका ऑर्डर, जोमैटो ने इस सर्विस को किया बंद
जोमैटो ने 4 महीने पहले क्विक डिलीवरी सर्विस की शुरूआत की थी, लेकिन कंपनी ने इसे 4 महीनों के अंदर ही बंद करने का फैसला भी कर लिया है. इसे शुरूआती तौर पर बेंगलौर, गुरुग्राम, हैदराबाद और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस सर्विस के लिए खुब एडवरटाइजमेंट का भी सहारा लिया था. लेकिन क्या वजह है कि जोमैटो को सिर्फ 4 महीने पहले शुरू हुई इस सर्विस को बंद करने का ऐलान करना पड़ा है. क्या इससे कंपनी की ऑपरेशनल कोस्ट बढ़ गई थी या इसकी वजह कुछ है.
शेयरधारकों को लिखे पत्र में इटर्नल ने बताया कि वह जोमैटो क्विक और एवरीडे कारोबार को बंद कर रही है, क्योंकि उसे ग्राहक अनुभव से समझौता किए बिना मुनाफे का रास्ता नहीं दिख रहा है. कंपनी ने यह भी पाया कि मौजूदा रेस्टोरेंट डेंसिटी और किचन का इंफ्रास्ट्रक्चर 10 मिनट में ऑर्डर डिलीवर करने के लिए तैयार नहीं है, जिससे ग्राहक अनुभव खराब हो रहा है.
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 77.71 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की. इन तीन महीनों के दौरान मुनाफा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 175 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया.