सब्जी, लाल मिर्च, यार्न को तरसेगा पाकिस्तान! अटारी बॉर्डर हुआ बंद; 3886 करोड़ की लगेगी चपत
भारत ने कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. इसमें भारत ने अटारी बॉर्डर पर बने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. इससे पाकिस्तान भारत के साथ होने वाले व्यापार को तरस जाएगा...
India Action on Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक एक्शन लिए हैं. भारत ने सीमा पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से आने-जाने वाले जरिए पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कुछ बड़े कदम उठाए हैं. इसमें सबसे अहम है अटारी बॉर्डर पर बने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को रद्द करना. अटारी बॉर्डर को बंद करने से पाकिस्तान पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि यहां से केवल लोगों का ही नहीं सामान का आना जाना भी होता है, पाकिस्तानियों की रोजी रोटी भी इस अटारी चेक पोस्ट की वजह से चल पाती है. लेकिन अब चीजें बदल जाएंगी. चलिए बताते हैं यहां से कौन सा सामान भारत और पाकिस्तान के बीच खरीदा बेचा जाता था?
अटारी-वाघा बॉर्डर बंद
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि अटारी बॉर्डर को तुरंत प्रभाव से बंद किया जा रहा है. जिनके पास वैध वीजा हैं, उन्हें 1 मई 2025 से पहले उसी रास्ते से वापस लौटने की अनुमति दी जाएगी.
अब अगर हम अटारी-वाघा बॉर्डर की बात करें तो ये भारत और पाकिस्तान के बीच इकलौता मान्यता प्राप्त ऐसा रास्ता है जिसे ट्रेड रूट माना जाता है. वैसे तो 2018 के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार घटा है लेकिन फिर भी जितना व्यापार बचा था वो इसी रूट से होता था. दोनों देशों के बीच सामान और लोगों का आना-जाना होता था.
किन सामानों का होता था व्यापार
भारत से पाकिस्तान जाने वाले सामान में सोया बीज, मुर्गियों का दाना, सब्जियां, लाल मिर्च, प्लास्टिक का दाना और यार्न शामिल थे. वहीं पाकिस्तान से भारत में सूखे मेवे, खजूर, जिप्सम, सीमेंट, नमक वगैरह आते थे.
यही नहीं ये रास्ता अफगानिस्तान के साथ भारत के व्यापार में भी काम आता है. अटारी लैंड पोर्ट करीब 120 एकड़ में फैला है और सीधे नेशनल हाईवे से जुड़ा है. इसका बंद होना दोनों देशों के बीच व्यापार पर बड़ा असर डालेगा. पिछले साल इसमें करीब 3,886 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था और हजारों ट्रक और यात्रियों ने इसी रूट से आना जाना किया था.
लेकिन अब पाकिस्तान के छोटे व्यापारी और वो मैन्यूफैक्चर जिनका सामान भारत में बिकता था वह अब नहीं बिक सकेगा.
पाकिस्तान से भारत आना अब मुश्किल
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठाए हैं इससे पाकिस्तान से भारत आने के कानूनी और औपचारिक रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. डिप्लोमेटिक लेवल पर भारत का ये जवाब साफ संदेश देता है कि वो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले हर तरह के फैक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: 9 साल की लंबी बातचीत के बाद बंटा था 6 नदियों का पानी, युद्ध में भी नहीं रुका बहाव; जानें- क्या है सिंधु जल समझौता
पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत
SAARC वीजा छूट योजना के तहत अभी तक कुछ खास कैटेगरी के लोग, जैसे अधिकारी, सांसद और राजनयिक बिना लंबी प्रक्रिया के SAARC देशों में यात्रा कर सकते थे. अब ये सुविधा केवल पाकिस्तानी नागरिकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई है. जो लोग पहले से इस वीजा पर भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा गया है.