भारतीय टेलीकॉम सेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड, 35 बिलियन डॉलर की कमाई, क्या बढ़ने वाले हैं टैरिफ
भारत का टेलीकॉम सेक्टर FY25 में जबरदस्त उछाल पर पहुंच गया है. जियो और एयरटेल की मजबूत पकड़ के कारण इंडस्ट्री का रेवेन्यू 35 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह पिछले एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ मानी जा रही है. सेक्टर का औसत प्रति यूजर रेवेन्यू यानी ARPU भी 200 रुपये के पार पहुंच गया है, जिसकी वजह से कंपनियों की कमाई और भी मजबूत हुई है. साथ ही 4G और 5G अपग्रेड तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे जियो और एयरटेल की मार्केट पकड़ और मजबूत हो रही है, जबकि वोडाफोन आइडिया अब भी पीछे चल रही है. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि FY27 तक टेलीकॉम रेवेन्यू 39 बिलियन डॉलर और FY28 तक 45 बिलियन डॉलर पहुंच सकता है. इस बीच टैरिफ बढ़ोतरी की भी पूरी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि कंपनियां अपनी वित्तीय स्थिति और नेटवर्क निवेश को संतुलित रखना चाहती हैं.