Banking Update: RBI की बड़ी तैयारी, बैंक में जमा आपके पैसे का अब क्या होगा?

भारतीय बैंकिंग प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है, क्योंकि RBI अब Deposit Insurance से जुड़े नियमों को नई दिशा देने की तैयारी में है. अभी तक सभी बैंक DICGC को हर 100 रुपये जमा पर समान प्रीमियम देते थे, चाहे बैंक मजबूत और सुरक्षित हो या कमजोर और जोखिम वाले संचालन में हो. इस व्यवस्था के कारण स्थिर और अच्छी तरह प्रबंधित बैंक भी उतना ही प्रीमियम चुकाते थे, जितना वित्तीय तौर पर कमजोर बैंक देते थे.

लेकिन अब RBI जोखिम आधारित प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया में है. इस नई व्यवस्था के तहत सुरक्षित और मजबूत बैंक कम प्रीमियम देंगे, जबकि जोखिमपूर्ण या खराब तरह से प्रबंधित बैंक को अधिक प्रीमियम देना होगा. यानी मौजूदा फ्लैट रेट अब एक सीलिंग के तौर पर काम करेगा, न कि सभी पर समान रूप से लागू होने वाला शुल्क. इस कदम का उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर में व्यवहार सुधारना, बैंकों को अधिक जिम्मेदार संचालन के लिए प्रोत्साहित करना और जमाकर्ताओं की सुरक्षा को मजबूत बनाना है.