सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड ने बनाया रिकॉर्ड! 8 साल में दिया 4 गुना से ज्यादा रिटर्न
सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 2017–18 सीरीज आठ ने निवेशकों को शानदार मुनाफा देकर फिर यह साबित किया है कि लंबी अवधि में यह गोल्ड इनवेस्टमेंट का सबसे भरोसेमंद विकल्प है. आरबीआई ने इसका फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 1 यूनिट के लिए 12300 रुपया तय किया है, जबकि इसे 2017 में सिर्फ 2911 रुपया की इश्यू प्राइस पर बेचा गया था. यानी 8 साल की अवधि में यह बॉन्ड अपने निवेशकों को चार गुना से भी अधिक रिटर्न देता है. यह रिडेम्पशन वैल्यू पिछले 3 दिनों के गोल्ड प्राइस के औसत पर आधारित रहती है, जिससे इसका प्राइस निर्धारण पूरी तरह पारदर्शी माना जाता है.
सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है और मैच्योरिटी पर मिलने वाला कैपिटल गेन पूरी तरह टैक्स-फ्री रहता है. यही वजह है कि यह न केवल गोल्ड में इनवेस्टमेंट का सुरक्षित तरीका है, बल्कि वेल्थ क्रिएशन के लिए भी एक मजबूत विकल्प माना जाता है.