सेबी ने डिजिटल गोल्ड से किया सावधान! जानें 2025 में सोना–चांदी में सुरक्षित निवेश के तरीके
सोने और चांदी की तेजी ने जहां ग्राहकों की खरीद मुश्किल बनाई है, वहीं निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। इस साल गोल्ड में 50–60% और सिल्वर में करीब 70% तक उछाल आया है. कई निवेशक फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं. इसी बीच सेबी ने डिजिटल गोल्ड से दूरी बनाने की सलाह दी है क्योंकि डिजिटल गोल्ड किसी रेगुलेटेड फ्रेमवर्क के तहत नहीं आता, यानी इसमें पारदर्शिता और निवेशक सुरक्षा की कमी होती है. ऐसे में निवेशक 2025 में सुरक्षित विकल्प जैसे गोल्ड ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), गोल्ड म्यूचुअल फंड और फिजिकल गोल्ड को चुन सकते हैं क्योंकि ये रेगुलेटेड होते हैं और इनमें जोखिम कम होता है। यह सभी विकल्प लंबे समय में स्थिर रिटर्न और सरकारी या एक्सचेंज सुरक्षा भी प्रदान करते हैं. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.