कमजोर नतीजों के बाद Voltas और PG Electroplast में रखें या बेचें? जानें पूरी स्थिति
Voltas और PG Electroplast, देश की दो प्रमुख AC मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे इस बार काफी कमजोर रहे हैं. वजह साफ है—इस साल गर्मी कम पड़ी, जिससे AC की मांग में बड़ी गिरावट आई. बिक्री कम होने का सीधा असर इन कंपनियों के मुनाफे पर पड़ा, जो तिमाही दर तिमाही काफी नीचे आया है. वीडियो में बताया गया है कि बिक्री गिरने के साथ-साथ इन कंपनियों के मार्जिन भी लगभग आधे रह गए, जिससे वित्तीय दबाव और बढ़ गया. कम मांग के कारण इन्वेंट्री लेवल बढ़ने से दोनों कंपनियों के शेयरों पर और दबाव आ सकता है. क्या बढ़ी हुई इन्वेंट्री और शेयर कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए मौका बन सकती है? क्या ग्राहक आने वाले महीनों में सस्ते AC की उम्मीद कर सकते हैं?
इन सभी सवालों का विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट Tapan Doshi ने इस वीडियो में विस्तार से किया है. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी लेते हैं.