Robert Kiyosaki warning on Silver | सिल्वर में पैसा लगाने में ये गलती पड़ेगी भारी!

इस समय चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव 2,36,350 रुपये प्रति किलो कोट किया गया. इसी साल चांदी में करीब 150 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. ऐसे में कई निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या अब भी इसमें पैसा लगाना सही रहेगा. इसी बीच मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki ने सोशल मीडिया पर चांदी को लेकर बड़ी चेतावनी दी है.

कियोसाकी का कहना है कि कीमतें तेजी से बढ़ने के बाद हड़बड़ी में किया गया निवेश नुकसानदेह हो सकता है. जब कोई एसेट लगातार चर्चा में आ जाता है और हर कोई उसे खरीदने की बात करने लगता है, तो जोखिम भी बढ़ जाता है. उनके मुताबिक, निवेश फैसले डर या लालच में नहीं बल्कि समझदारी और लंबे नजरिए से लेने चाहिए. चांदी में तेजी ने भले ही मुनाफा दिया हो, लेकिन बिना रणनीति एंट्री करना निवेशकों को बर्बाद कर सकता है.