Gig Workers Strike: डिलीवरी वर्कर्स की बड़ी स्ट्राइक ! Swiggy, Zomato, Blinkit, Amazon पर क्या असर?
देशभर में फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेक्टर से जुड़े Gig Workers ने 25 दिसंबर और 31 दिसंबर 2025 को देशव्यापी स्ट्राइक का ऐलान किया है. इस हड़ताल में Swiggy, Zomato, Zepto, Blinkit, Amazon और Flipkart जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले डिलीवरी पार्टनर्स शामिल होने वाले हैं. यह स्ट्राइक तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है.
यूनियनों का कहना है कि Gig Workers लंबे समय से कमाई में गिरावट, बढ़ते इंसेंटिव प्रेशर, असुरक्षित कार्य परिस्थितियों और सोशल सिक्योरिटी की कमी जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. खासतौर पर Quick Commerce और 10 Minute Delivery मॉडल के विस्तार के बाद डिलीवरी पार्टनर्स पर समय और परफॉर्मेंस का दबाव और बढ़ गया है.
इस स्ट्राइक में मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 शहरों के डिलीवरी वर्कर्स के भी बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. अगर हड़ताल व्यापक स्तर पर सफल रहती है, तो क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेवाओं पर सीधा असर पड़ सकता है.