KYC Update जरूरी क्यों? RBI ने बैंकों को कौन से कदम उठाने की दे दी सलाह?
डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए Reserve Bank of India ने बैंकों को KYC को लेकर सख्त रहने की सलाह दी है. RBI का मानना है कि अधूरी या पुरानी KYC की वजह से Mule Accounts तेजी से बढ़ रहे हैं. Mule Account ऐसे बैंक खाते होते हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रॉड के पैसे को इधर-उधर करने के लिए किया जाता है. इन खातों का इस्तेमाल UPI फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी में बड़े पैमाने पर हो रहा है. अगर किसी ग्राहक की KYC पूरी नहीं है, तो बैंक उसका खाता फ्रीज भी कर सकता है. इसका असर Jan Dhan Accounts और DBT के जरिए मिलने वाली सरकारी रकम पर भी पड़ सकता है.
ग्रामीण इलाकों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है. इसी वजह से RBI ने बैंकों को KYC अपडेट कराने, संदिग्ध खातों की निगरानी बढ़ाने और ग्राहकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं, तो समय रहते अपनी KYC अपडेट करना बेहद जरूरी है.