UPI रहेगा मुफ्त, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने दी पुष्टि, Paytm शेयर में तेजी
भारत में डिजिटल पेमेंट यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि UPI लेन-देन पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया जाएगा. यह घोषणा RBI की मौद्रिक नीति प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद की गई, जिससे देश के लाखों डिजिटल पेमेंट उपयोगकर्ताओं को राहत मिली है.
UPI के मुफ्त रहने की पुष्टि से भारत का रियल-टाइम पेमेंट मार्केट और मजबूत हुआ है. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन की बढ़ती लोकप्रियता के बीच यह कदम व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा. RBI ने कहा कि UPI का यह शून्य शुल्क मॉडल भविष्य में भी लागू रहेगा और किसी भी समय इसके लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा.
इस घोषणा के बाद Paytm के शेयरों में तेजी आई. NSE पर Paytm का शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर 1,147 रुपये पर ट्रेड करने लगा. विशेषज्ञों का कहना है कि UPI पर शुल्क न लेने की नीति निवेशकों और डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम दोनों के लिए सकारात्मक संकेत है.
इस कदम से डिजिटल पेमेंट इकोनॉमी में विश्वास बढ़ेगा और छोटे व्यवसाय और उपभोक्ता दोनों को फायदा मिलेगा. RBI का यह स्पष्ट रुख यह दिखाता है कि सरकार और केंद्रीय बैंक डिजिटल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.