क्या बिक जाएगी CoinDCX, कौन खरीदने जा रहा है?
क्या अमेरिकी crypto दिग्गज Coinbase भारत में बड़ी एंट्री की तैयारी में है? Media reports के मुताबिक Coinbase, भारतीय crypto exchange CoinDCX को acquire करने की बातचीत के अंतिम दौर में है. ये डील ऐसे वक्त सामने आई है जब CoinDCX पर हाल ही में $44 million का साइबर हमला हुआ था, जिससे कंपनी की valuation को बड़ा झटका लगा है. Coinbase की ये डील भारत के तेजी से बढ़ते crypto market को कैसे बदल सकती है? क्या ये सिर्फ एक acquisition है या Coinbase के लिए भारत में एक मिशन की शुरुआत? इस वीडियो में जानिए, CoinDCX पर हुआ सबसे बड़ा क्रिप्टो हैक; Coinbase की भारत में वापसी की प्लानिंग और भारतीय crypto यूजर्स के लिए इसके मायने