6G लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हुई जंग, Jio-Airtel-Vi ने सरकार से मांगा पूरा 6 GHz बैंड
भारत में 6G की लॉन्चिंग से पहले ही टेलीकॉम कंपनियों के बीच इसे लेकर जंग शुरू हो गई है. Jio, Airtel और Vodafone Idea ने सरकार से 6 GHz Band की पूरी स्पेक्ट्रम रेंज अपने नाम करने की मांग की है. फिलहाल इसी बैंड का इस्तेमाल 5G नेटवर्क के बैकएंड (backhaul) में होता है, यानी डेटा ट्रांसमिशन को तेज़ रखने के लिए. कंपनियों का कहना है कि अगर 6G को तेज़ और स्थिर बनाना है तो इस पूरे बैंड की जरूरत होगी. वहीं, सरकार इस बैंड के एक हिस्से को Wi-Fi सर्विस के लिए रिजर्व रखने पर विचार कर रही है. इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल रिचार्ज की दरें 10% तक बढ़ाने की तैयारी में हैं. ऐसे में 6 GHz बैंड पर कब्जे की होड़ आने वाले समय में मोबाइल यूजर्स की जेब पर सीधा असर डाल सकती है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी जानते हैं.