फाइनेंशियल क्राइसिस में बंद हो गई LIC पॉलिसी? अब फिर से चालू करने का मौका, वो भी छूट के साथ

कभी-कभी अचानक आई पैसों की तंगी यानी फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से लोग अपनी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भर पाते. ऐसे में LIC समेत कई इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स हो जाती हैं, यानी बंद हो जाती हैं. पॉलिसी बंद होते ही न सिर्फ बीमा कवर खत्म हो जाता है, बल्कि उससे जुड़े तमाम फायदे भी रुक जाते हैं.

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपकी LIC पॉलिसी किसी वजह से बंद हो गई है, तो अब राहत की खबर है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा चालू यानी रिवाइव करने का मौका दे रहा है. खास बात यह है कि इस मौके के तहत पॉलिसी रिवाइव कराने पर पेनल्टी और लेट फीस में खास छूट भी दी जा रही है.

इस स्कीम के तहत ग्राहक अपनी पुरानी लैप्स पॉलिसी को फिर से एक्टिव कर सकते हैं और दोबारा बीमा कवर का फायदा उठा सकते हैं. पॉलिसी रिवाइव होने के बाद न सिर्फ डेथ बेनिफिट दोबारा शुरू हो जाता है, बल्कि मैच्योरिटी, बोनस और अन्य फायदे भी फिर से मिलना शुरू हो जाते हैं.

हालांकि, पॉलिसी रिवाइव कराने की प्रक्रिया, शर्तें और छूट की सीमा पॉलिसी के प्रकार और लैप्स हुए समय पर निर्भर करती है. आमतौर पर इसके लिए बकाया प्रीमियम जमा करना होता है और कुछ मामलों में हेल्थ से जुड़ी जानकारी या मेडिकल जांच भी मांगी जा सकती है.

अगर आपकी LIC पॉलिसी बंद हो गई है, तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. पॉलिसीधारक नजदीकी LIC शाखा, अधिकृत एजेंट या LIC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिवाइवल से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं और तय समय के भीतर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.