केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 42% डिस्काउंट पर मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए हेल्थ सिक्योरिटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. मेडिक्लेम आयुष बीमा योजना के जरिए सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के बाद एक और बड़ा तोहफा दिया गया है. इस योजना को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के तहत आने वाले Department of Financial Services ने लॉन्च किया है. यह एक ऑप्शनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जिसे खास तौर पर CGHS बेनेफिशियरीज के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि मौजूदा मेडिकल सुविधाओं के दायरे को और व्यापक बनाया जा सके.
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर करीब 42 फीसदी तक की छूट दी जा रही है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा. मेडिक्लेम आयुष बीमा के तहत आयुष और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ा इलाज कवर किया जाएगा, जिससे इलाज के विकल्प बढ़ेंगे और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. सरकार का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर बीमारी या अचानक मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में कर्मचारियों को जेब से ज्यादा खर्च न करना पड़े.