Bharat Coking Coal IPO: 30 मिनट में फुल सब्सक्राइब, GMP बाउंसबैक, 45% मुनाफा?
भारत कोकिंग कोल आईपीओ ने शेयर बाजार में आते ही जबरदस्त हलचल मचा दी है. आईपीओ खुलने के महज 30 मिनट के भीतर ही यह फुल सब्सक्राइब हो गया, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को साफ तौर पर दिखाता है. खासकर एनआईआई और रिटेल इन्वेस्टर्स की ओर से भारी रिस्पॉन्स देखने को मिला, जिससे बाजार में इस इश्यू को लेकर सकारात्मक माहौल बन गया. इस आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जीएमपी बाउंसबैक को लेकर रही, जिसने संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है. बाजार जानकारों का मानना है कि मौजूदा संकेतों के आधार पर निवेशकों को करीब 45 फीसदी तक मुनाफा देखने को मिल सकता है.
वीडियो में आईपीओ से जुड़ी सभी अहम जानकारियां दी गई हैं, जिनमें आईपीओ डेट्स, प्राइस बैंड, लॉट साइज, सब्सक्रिप्शन स्टेटस, जीएमपी और एक्सपेक्टेड लिस्टिंग प्राइस शामिल हैं. भारत कोकिंग कोल, देश की दिग्गज सरकारी कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है, जिसका इस आईपीओ को सीधा फायदा मिलता नजर आ रहा है. मजबूत पैरेंट सपोर्ट, स्थिर बिजनेस मॉडल और कोल सेक्टर में मजबूत पकड़ इस कंपनी को शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी आकर्षक बनाती है.