BCCL IPO को जबरदस्‍त र‍िस्‍पॉन्‍स के बीच NSE IPO को म‍िल रही मंजूरी

Sebi Chief Tuhin Kanta Pandey ने शन‍िवार को चेन्‍नई में एक प्रैस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि Sebi NSE IPO के लिए No Objection Certificate (NOC) को बहुत जल्दी जारी करने वाला हैं. ये NOC इसी महीने के अंत तक मिल सकता है. InCred data के मुताब‍िक NSE unlisted share price लगभग ₹2,045 प्रति शेयर है और इसका market capitalization लगभग ₹5,06,000 करोड़ है. तुलना के लिए उसका सबसे बड़ा listed rival BSE (Bombay Stock Exchange) market cap करीब ₹1 लाख करोड़ है.