2025 के मल्टीबैगर IPO, 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न, इन 3 कंपनियों का धमाल, जानें दूसरों का हाल
साल 2025 का भारतीय आईपीओ बाजार निवेशकों के लिए शानदार रहा है. 12 सितंबर तक 226 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए, जिनमें से कई ने दमदार रिटर्न दिया. मेनबोर्ड आईपीओ ने औसतन 21.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. कुछ शानदार प्रदर्शन करने वाले आईपीओ ने 50 से 115 फीसदी तक का मुनाफा कमाया, जिनमें से तीन मल्टीबैगर साबित हुए.
Multibagger IPO 2025: साल 2025 के बीते 8 महीने भारतीय IPO बाजार के लिए शानदार रहे हैं. 12 सितंबर तक आईपीओ लाने वाली कंपनियों की संख्या 226 तक पहुंच गई है. इनमें कई ऐसे इश्यू थे जिसने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया, तो कुछ ने निराश भी किया है. इस रिपोर्ट में आप उन 10 इश्यू के बारे में जानेंगे जिसने इन्वेस्टर को शानदार मुनाफा कराया है. साथ ही कुछ इश्यू ऐसे भी रहे, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.
2025 तक, लगभग 52 मेनबोर्ड आईपीओ शेयर बाजर में लिस्ट हो चुके हैं. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 39 फायदे में हैं, जबकि 13 घाटे में हैं, जिससे औसत रिटर्न 21.31 फीसदी रहा है. हम उन टॉप 10 आईपीओ की बात करेंगे, जिन्होंने अपने इश्यू प्राइस से 50 फीसदी से 115 फीसदी तक का मुनाफा दिया है. इनमें से 3 मल्टीबैगर के रूप में उभरे हैं.
Quality Power Elect.
Quality Power Elect. फरवरी 2025 में बाजार में लिस्ट हुई थी. इसकी इश्यू प्राइस 425 रुपये थी. मौजूदा वक्त में इसके शेयर की कीमत 913.85 रुपये हैं. यानी पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 114.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Stallion India Fluorochemicals
Stallion India 23 जनवरी, 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. इसकी लिस्टिंग प्राइस 120 रुपये थी, जो इश्यू प्राइस 90 रुपये से 33 फीसदी अधिक थी. अब तक इसने अपने निवेशकों को 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Aditya Infotech
5 अगस्त, 2025 को आदित्य इन्फोटेक बाजार में लिस्ट हुई थी. इसने अपने 675 रुपये के इश्यू प्राइस से 50 फीसदी प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री मारी थी. अभी इसके शेयर की कीमत 1414.80 रुपये हैं. इस आधार पर कंपनी ने इश्यू प्राइस से अपने निवेशक को 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे और मेट्रो से मिलता है कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट, अगले सप्ताह खुलेगा IPO; 100% से ऊपर भागा GMP
Prostarm Info Systems
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के शेयर की कीमत 211.70 रुपये हैं. यह 3 जनवरी, 2025 को बाजार में 120 रुपये के भाव पर दस्तक दिया था, जो 105 रुपये के इश्यू प्राइस से 15 फीसदी की प्रीमियम पर लिस्ट हुई थी. अब तक इसने निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Quadrant Future Tek
इसके शेयर में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 290 रुपये के अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 483 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आईपीओ 14 जनवरी, 2025 को लिस्ट किया गया था.
ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
National Securities Depository
NSDL के शेयर 62 फीसदी बढ़कर 800 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 1,294 रुपये पर पहुंच गया है. आईपीओ 6 अगस्त, 2025 को लिस्ट हुआ था.
ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Ather Energy
शेयर में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो इसके इश्यू प्राइस 321 रुपये से बढ़कर 499 रुपये पर पहुंच गया है. आईपीओ 6 मई, 2025 को लिस्ट हुआ था. ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
GNG Electronics
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 54 फीसदी बढ़कर 237 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 364 रुपये पर पहुंच गया है. आईपीओ 30 जुलाई, 2025 को लिस्ट हुआ था. ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Belrise Industries
बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर में 55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जो इसके इश्यू प्राइस 90 रुपये से बढ़कर 140 रुपये हो गया है. आईपीओ 28 मई, 2025 को बाजार में लिस्ट हुआ था. ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
Crizac
Crizac के शेयर 50 फीसदी बढ़कर 245 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 379 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आईपीओ 9 जुलाई, 2025 को लिस्ट किया गया था. अब तक इसने अपने निवेशकों को 55 फीसदी रिटर्न दे चुका है. ये रिटर्न इश्यू प्राइस और शेयर की मौजूदा कीमत के आधार पर निकाला गया है.
यह भी पढ़ें: 3752% का मल्टीबैगर रिटर्न, 17.46 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फिर भी टूटा ये पेनी स्टॉक