3752% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, 17.46 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फिर भी टूटा ये पेनी स्‍टॉक

GTV Engineering को 17 करोड़ से ज्‍यादा का ऑर्डर मिला है. इस इंजीनियरिंग कंपनी को मिले नए ऑर्डर से कंपनी उत्‍साहित है, हालांकि 2 सितंबर को इस पेनी स्‍टॉक में गिरावट देखने को मिली. हालांकि लॉन्‍ग टर्म में इसने 3000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

पेनी स्‍टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, लेकिन लुढ़का शेयर Image Credit: money9

GTV Engineering Share Price: इंजीनियरिंग कंपनी जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड को एक बड़ा घरेलू ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मिल स्टैटिक पार्ट्स, सेपरेटिंग व्हील्स और गैप टाइप सील्स जैसे विभिन्न कंपोनेंट्स का निर्माण और आपूर्ति करनी होगी. इस नए ऑर्डर को हासिल करने से माना जा रहा था कि कंपनी के शेयरों में तेजी बनी रहेगी, लेकिन 2 सितंबर यानी आज 85 रुपये से सस्‍ते इस पेनी स्‍टॉक में गिरावट देखने को मिली.

GTV Engineering के शेयर आज 3.57 फीसदी गिरावट के साथ 72.45 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. बड़ा ऑर्डर मिलने के बावजूद इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सोमवार को GTV Engineering के शेयरों में तेजी देखी गई थी, शेयर का भाव ₹77.32 से उछलकर ₹81 पर पहुंच गया यानी 4.8% की बढ़त दर्ज की गई थी.

किन प्रोजेक्‍ट्स के लिए मिला ऑर्डर?

कंपनी ने 29 अगस्‍त को जानकारी दी थी कि उसे 17.46 करोड़ रुपये का एक बड़ा घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो कंपनी के लिए एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मिल स्टैटिक पार्ट्स, सेपरेटिंग व्हील्स और गैप टाइप सील्स जैसे विभिन्न कंपोनेंट्स का निर्माण और आपूर्ति करनी है. ये पुर्जे चार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स जैसे- JK CM, KNAUF GC, Sagar CM और UTCL CM के लिए निर्धारित किए गए हैं. कंपनी को यह ऑर्डर अगले 7 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें: एथनॉल पर इन दो बड़े फैसलों से शुगर स्‍टॉक्‍स में लगी रेस, 20% की तेजी के साथ इस कंपनी ने मारी बाजी

शेयर स्प्लिट और बोनस का तोहफा

हाल ही में कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की थी. इस पर मंजूरी 29 सितंबर 2025 को होने वाली 34वीं वार्षिक सभा में दी जाएगी. डिविडेंड और ई-वोटिंग के लिए रिकॉर्ड तारीख 22 सितंबर 2025 तय की गई है. इसके पहले कंपनी ने अपने शेयरों का स्प्लिट किया था, जिससे शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 कर दी गई. इसके साथ ही कंपनी ने 2:1 का बोनस भी जारी किया था.

शेयर ने दिखाई दमदार झलक

GTV Engineering के शेयरों में भले आज गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में इस पेनी स्‍टॉक ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में ये स्‍टॉक 146 फीसदी चढ़ा, जबकि 3 साल में इसने 356 फीसदी और 5 साल में 3752% का धमाकेदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.