एथनॉल पर इन दो बड़े फैसलों से शुगर स्‍टॉक्‍स में लगी रेस, 20% की तेजी के साथ इस कंपनी ने मारी बाजी

शुगर सेक्‍टर के लिए मंगलवार का दिन वाकई मंगलमय साबित हुआ. सरकार के एथनॉल प्रोडक्‍शन समेत सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से शुगर स्‍टॉक्‍स में बंपर उछाल देखने को मिला. ये 20 फीसदी तक चढ़ गए. एक स्‍टॉक में तो अपर सर्किट तक लगा. तो किन शुगर स्‍टॉक्‍स को हुआ फायदा, देखें डिटेल.

शुगर सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में आया उछाल Image Credit: freepik

Sugar Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुगर कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त धमाल मचाया. ये करीब 20 फीसदी तक चढ़ गए. इससे शुगर स्‍टॉक्‍स की मिठास और ज्‍यादा बढ़ गई. इनके शेयरों में आई तेजी की वजह दो बड़े फैसले हैं. जिसमें एक तरफ एथनॉल को लेकर सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है, वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी एथनॉल के रोलआउट को दी गई चुनौती को भी खारिज कर दिया गया है.

सरकार ने हटाई एथनॉल प्रोडक्‍शन पर पाबंदी

सरकार ने 2025/26 वित्तीय वर्ष के लिए गन्ने के रस, सिरप और मोलासेस यानी गुड़ से बनने वाले एथनॉल प्रोडक्‍शन को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. सरकार ने अधिसूचना जारी करके इसकी जानकारी दी. सरकार के इस फैसले से चीनी मिलों को बिना किसी मात्रा सीमा के प्रोडक्‍शन की छूट मिल गई है. इसकी वजह से शुगर स्‍टॉक्‍स में 2 सितंबर यानी मंगलवार को बंपर उछाल देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का फार्मा वॉर! अब इंपोर्टेड दवाओं पर 200% टैरिफ लगाने की तैयारी, इन भारतीय कंपनियों पर सीधा असर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने 20% इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल (E20) के रोलआउट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी, जिससे एथनॉल फ्री पेट्रोल की उपलब्धता का रास्ता बंद हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) को खारिज किया. याचिका में दावा किया गया था कि लाखों वाहन चालकों को ऐसे फ्यूल इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उनके वाहनों के लिए डिजाइन नहीं की गई है. हालांकि चीफ जस्टिस बी आर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए सरकार के रुख का समर्थन किया, उकना कहना है कि यह कदम गन्ने के किसानों को फायदा पहुंचाता है.

गोली की तरह भागे ये शुगर स्‍टॉक्‍स

  • 2 सितंबर यानी मंगलवार को शुगर स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त उछाल आया. सबसे ज्‍यादा तेजी राजश्री शुगर एंड केमिकल्स Rajshree Sugars & Chemicals के शेयरों में देखने को मिली.
  • इसके शेयर 20 फीसदी तेजी के साथ 45.36 रुपये पर पहुंच गए.इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लग गया.
  • इसके अलावा श्री रेणुका शुगर Shree Renuka Sugars के शेयर 15.46% उछलकर 33.23 रुपये पर पहुंच गए.
  • धामपुर शुगर मिल्स के शेयर 13.13% बढ़कर 142.55 रुपये पर पहुंच गए.
  • अवध शुगर एनर्जी के शेयर भी 10.5% मजबूत होकर 467.05 रुपये पर पहुंचे.
  • उद्योग की दिग्गज बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर 7.9% ऊपर चढ़कर 584.40 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.