Gujarat Kidney & Super Speciality IPO , ICICI Prudential AMC share में क्या करें?
Gujarat Kidney & Super Speciality IPO इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा में है. हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी किडनी ट्रीटमेंट और सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सर्विसेज में काम करती है, जहां डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सवाल यह है कि इस IPO में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं. IPO का प्राइस बैंड क्या है, कंपनी का बिजनेस मॉडल कितना मजबूत है और लिस्टिंग से पहले इसमें क्या जोखिम और क्या मौके नजर आते हैं, इन सभी पहलुओं को समझना जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ ICICI Prudential AMC जैसे मजबूत नाम वाले शेयर को लेकर भी निवेशकों के मन में कन्फ्यूजन है कि मौजूदा लेवल पर होल्ड करें, खरीदें या मुनाफावसूली करें. ऐसे में आइए समझते हैं मार्केट एक्सपर्ट Sandeep Grover और टेक्निकल एनालिस्ट Anshul Jain के नजरिए से इन सवालों को आसान भाषा में समझिए.