SBI NIVESH CAFE: SIP के साथ क्यों जरूरी है Step Up? 10% से जुटा पाएंगें बड़ा फंड
छोटी रकम से बड़ा फंड बनाने का सपना हर निवेशक देखता है, लेकिन इसके लिए सिर्फ SIP करना कई बार पर्याप्त नहीं होता. यहीं पर Step Up SIP की भूमिका अहम हो जाती है. SBI Nivesh Cafe में इसी सवाल पर विस्तार से चर्चा की जाती है कि बदलते समय और बढ़ती आमदनी के साथ निवेश की रणनीति कैसे बदली जानी चाहिए. Step Up SIP का मतलब है कि आप हर साल अपनी SIP राशि को तय प्रतिशत, जैसे 10 फीसदी, से बढ़ाते रहें. इससे आपकी निवेश क्षमता आपकी आय के साथ-साथ बढ़ती है और लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार होता है.
समरी में समझाया जाता है कि नॉर्मल SIP में निवेश राशि पूरे समय एक जैसी रहती है, जबकि Step Up SIP में साल दर साल योगदान बढ़ने से कंपाउंडिंग का फायदा कहीं ज्यादा मिलता है. अगर कोई निवेशक नियमित रूप से 10 फीसदी Step Up करता है, तो वही SIP कई मामलों में सामान्य SIP के मुकाबले लगभग दोगुना फंड बना सकती है. यह रणनीति खासतौर पर युवाओं और सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद मानी जाती है, जिनकी आय समय के साथ बढ़ती है.