सितंबर 2025 में बैंकों के FD रेट्स, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?
अगर आप 2025 में सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न वाली सेविंग स्कीम ढूंढ रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक भरोसेमंद विकल्प है. सितंबर 2025 तक कई बड़े बैंकों ने अपने FD ब्याज दरों को आकर्षक बनाया है. कैनरा बैंक की FD दरें 7.90 फीसदी तक जा रही हैं, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. HDFC बैंक 7.60 फीसदी तक और IDFC फर्स्ट बैंक 7.50 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं, SBI की अमृत वृष्टि FD (444 दिन) पर 6.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये स्कीमें और भी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. निवेशक FD के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस स्कीम और PPF जैसी दूसरी सुरक्षित योजनाओं से भी तुलना कर सकते हैं. मौजूदा हालात में FD एक बैलेंस्ड और सुरक्षित ऑप्शन बनकर उभर रही है.