Pension Fund Mismanagement: बुढ़ापे में इस तरह पाएं फाइनेंशियल सिक्योरिटी

क्या आप भी रिटायरमेंट प्लानिंग में वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो बुढ़ापे में आपको दूसरों पर निर्भर बना सकती हैं? कई लोग जरूरत पड़ने पर बार-बार भविष्य निधि (Provident Fund) से पैसा निकाल लेते हैं, जिससे रिटायरमेंट के समय पर्याप्त कॉर्पस नहीं बन पाता. वहीं कुछ लोग निवेश में विविधता (Diversification) पर ध्यान नहीं देते और एक ही साधन पर भरोसा कर बैठते हैं. महंगाई को नजरअंदाज करना भी बड़ी चूक है, क्योंकि समय के साथ खर्च बढ़ते हैं और बचत का मूल्य घटता जाता है. इसके अलावा, बिना किसी पेशेवर सलाह के निवेश करना भविष्य में जोखिम बढ़ा सकता है. अक्सर लोग एसेट प्लानिंग को महत्व नहीं देते या सिर्फ मेडिकल फंड पर निर्भर हो जाते हैं, जबकि रिटायरमेंट के लिए संतुलित वित्तीय रणनीति जरूरी है. अगर इन गलतियों से बचा जाए तो सुरक्षित और आत्मनिर्भर भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है.