Biggest Pension Reform | NPS | GST के बाद सरकार की बड़ी तैयारी, अब पेंशन की फिक्र होगी दूर!

रिटायरमेंट की चिंता हर किसी को होती है क्योंकि बढ़ती उम्र में दवाओं और जरूरी खर्चों के लिए पैसों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम बनाया था. अब सरकार इसमें इतिहास का सबसे बड़ा सुधार करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि यह सुधार उतना ही बड़ा होगा, जितना कभी GST के समय देखने को मिला था. अगर प्रस्ताव लागू हो जाते हैं तो NPS न सिर्फ म्यूचुअल फंड्स को टक्कर देगा बल्कि लाखों प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों की रिटायरमेंट प्लानिंग को पूरी तरह बदल सकता है. पेंशन रेग्युलेटर PFRDA और सरकार मिलकर ऐसे बदलावों पर विचार कर रहे हैं जिससे निवेशकों को ज्यादा लचीलापन और बेहतर रिटर्न मिल सके. आने वाले समय में यह सुधार आपके पैसे की सुरक्षा और बुढ़ापे में आर्थिक आजादी दिलाने में अहम साबित हो सकता है. आज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे क‍ि NPS में क्या-क्या नए सुधार क‍िए जाने का प्रस्‍ताव है? क्यों सरकार और पेंशन रेग्युलेटर PFRDA इन बदलावों पर व‍िचार कर रहे हैं? और इसका सीधा असर आपके रिटायरमेंट और पैसों पर कैसे पड़ेगा.