FD, RD, Bonds, G-sec, Debenture जैसे फिक्स्ड ब्याज वाले इन्वेस्टमेंट पर आपको होगा फायदा?
बजट और ब्याज दरों से जुड़े संकेतों के बीच फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए राहत की उम्मीद बन रही है. FD, RD, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज और डिबेंचर जैसे फिक्स्ड ब्याज वाले विकल्प उन निवेशकों के लिए अहम होते हैं जो रिस्क से बचना चाहते हैं. अगर आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती का दौर रुकता है या रेट्स स्थिर रहते हैं, तो इन स्कीम्स का रिटर्न आकर्षक बना रह सकता है.
सीनियर सिटीजंस और रिटायर निवेशकों के लिए FD और सरकारी बॉन्ड सुरक्षित आय का भरोसेमंद जरिया माने जाते हैं. वहीं G-sec और हाई क्वालिटी डिबेंचर में निवेश करने से टैक्स एफिशिएंसी और स्टेबल रिटर्न दोनों मिल सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही अवधि और सही इंस्ट्रूमेंट चुनने पर फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो को मजबूत बनाया जा सकता है. बजट 2026 और RBI की पॉलिसी के बाद इन निवेश विकल्पों की तस्वीर और साफ हो सकती है.




