Budget 2026 Expectations: बजट में ये एलान हुए तो बढ़ जाएगा SIP का रिटर्न

केंद्रीय बजट 2026 से निवेशकों को एक बार फिर बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर उन लोगों को जो SIP और म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. यूनियन बजट 2023 में डेट म्यूचुअल फंड्स से इंडेक्सेशन बेनिफिट हटने के बाद इन फंड्स की टैक्स एफिशिएंसी काफी कम हो गई थी. इसका सीधा असर मिडिल क्लास फैमिली, सीनियर सिटीजंस और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स पर पड़ा.

टैक्स नियम बदलने के बाद डेट फंड्स से मिलने वाला रिटर्न कम आकर्षक हो गया, जिससे कई निवेशक मजबूरी में इक्विटी जैसे ज्यादा जोखिम वाले विकल्पों की ओर शिफ्ट होने लगे. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर बजट 2026 में इंडेक्सेशन बेनिफिट की वापसी होती है, तो डेट म्यूचुअल फंड्स में दोबारा भरोसा लौट सकता है. इससे निवेशकों को स्टेबल रिटर्न मिलेगा और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा. अब सबकी नजर इस बात पर है कि सरकार बजट में निवेशकों की इन चिंताओं को कैसे संबोधित करती है.

Short Videos