₹100 रोज उड़ाए तो साल में लाखों का नुकसान, आपकी छोटी खर्च आदतें बना रही हैं जेब पर बड़ा बोझ
आज के समय में रोजमर्रा के छोटे खर्चे आपकी जेब पर बड़ा असर डाल सकते हैं. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और स्पॉटिफाई जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन देखने में मामूली लगते हैं, लेकिन महीने और साल के हिसाब से जोड़ें तो यह रकम हजारों में पहुंच जाती है. इसके अलावा हर हफ्ते बाहर खाना, ऑनलाइन फूड डिलीवरी और बार बार कैफे जाना भी बजट बिगाड़ने की बड़ी वजह बन रहा है.
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोजाना ₹100 का फालतू खर्च सालभर में ₹36,000 से ज्यादा हो जाता है. यही रकम अगर सही जगह निवेश की जाए तो लंबे समय में लाखों रुपये का फंड तैयार हो सकता है. छोटे खर्चों पर ध्यान न देने से सेविंग और इन्वेस्टमेंट दोनों प्रभावित होते हैं. अगर समय रहते इन आदतों पर कंट्रोल न किया जाए तो फाइनेंशियल हेल्थ कमजोर हो सकती है. सही बजट प्लानिंग और खर्चों पर नजर रखना बेहद जरूरी है.
