Unified Pension Scheme: पेंशन पर सरकार का ये दांव बदल देगा पूरी चाल?

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है, जिसे दिवाली से पहले एक गिफ्ट माना जा रहा है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से जुड़े नए नियमों को नोटिफाई किया है. पहले जहां पूरी पेंशन पाने के लिए लंबी नौकरी की शर्त होती थी, वहीं अब नए नियमों के तहत केवल 20 साल की सेवा पूरी करने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ मिलेगा.

यह कदम लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और रिटायर होने वाले कर्मियों के लिए राहतभरी खबर है. सरकार का यह दांव न केवल मौजूदा कर्मचारियों को मजबूत सेफ्टी नेट देगा, बल्कि युवाओं को भी सरकारी नौकरी की ओर आकर्षित करेगा. पेंशन और रिटायरमेंट लाभ में हुए इस बदलाव से कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी और रिटायरमेंट के बाद की चिंता कम होगी. जानकारों का मानना है कि इस स्कीम से कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा होगा और सरकार के लिए यह राजनीतिक रूप से भी गेम चेंजर साबित हो सकता है.