UPS vs NPS vs OPS: कहां फंसी है OPS की गाड़ी?

Unified Pension Scheme (UPS) को सरकार ने कर्मचारियों को सुरक्षित और टिकाऊ रिटायरमेंट लाभ देने के लिए पेश किया है, लेकिन यह योजना अभी भी विवादों में घिरी हुई है. सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग अब भी Old Pension Scheme (OPS) की वापसी की मांग कर रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि UPS में OPS जैसी गारंटी और स्थायित्व नहीं है. वहीं, NPS पहले से लागू है, लेकिन उसमें भी कर्मचारियों को मार्केट-आधारित रिटर्न मिलने से असुरक्षा का डर बना रहता है. UPS ने NPS और OPS के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है, जैसे ग्रेच्युटी और टैक्स बेनिफिट्स शामिल करना, लेकिन यूनियनों को यह अधूरा समाधान लग रहा है.

भारत में सबसे बड़ी चुनौती बढ़ते पेंशन खर्च और राजकोषीय बोझ को संभालने की है. सवाल यह है कि क्या UPS लंबी अवधि में कर्मचारियों को भरोसा दिला पाएगा या OPS की बहस फिर से तेज होगी. फिलहाल, UPS को सफल बनाने के लिए सरकार को पारदर्शिता और कर्मचारियों की चिंताओं का समाधान करना होगा.