EPFO Update: PF KYC नहीं किया तो फँस जाएगा फंड, PF Withdrawal Alert

देशभर में लाखों PF अकाउंट होल्डर्स के पैसे अभी भी इन-ऑपरेटिव EPF खातों में फंसे पड़े हैं. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के हालिया बयान के मुताबिक, EPFO अब ऐसे खातों को एक्टिव करने के लिए मिशन मोड में काम करेगा. इस मिशन के तहत उन सभी अकाउंट होल्डर्स का KYC वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिनके PF खाते लंबे समय से अपडेट नहीं हुए हैं या बंद पड़े हुए हैं. इसके लिए EPFO एक स्पेशल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी मदद से उन सदस्यों की पहचान आसानी से हो सकेगी जिनके PF खाते डिएक्टिवेट हैं. पहचान होने के बाद उन्हें KYC पूरा करने और अपना PF क्लेम करने में मदद मिलेगी. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने PF अकाउंट का KYC पूरा नहीं किया, तो फ्यूचर में PF निकालने या ट्रांसफर करने में दिक्कतें आ सकती हैं. इसलिए EPFO की इस नई प्रक्रिया के तहत सभी सदस्यों को अपना आधार, पैन और बैंक डिटेल तुरंत अपडेट कर लेनी चाहिए.