EPFO Update: PF अकाउंट से जुड़ी व्यवस्था में हो गया ये बड़ा बदलाव, जानें कैसे आपको मिलेगा इसका फायदा!

EPFO यानी एम्प्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने साल 2025 के दौरान कर्मचारियों के लिए PF यानी प्रॉविडेंट फंड अकाउंट से जुड़े कई बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मकसद EPFO के कामकाज को आसान, पारदर्शी और डिजिटल बनाना है. नए नियमों से जहां अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है. वहीं, UAN एक्टिवेशन से लेकर ऑनलाइन क्लेम में लगने वाले समय और दस्तावेजों से जुड़े झमेले को भी कम किया गया है. इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में कई अपडेट का अनाउंसमेंट किया है. इन अपडेट के बाद पीएफ अकाउंट ऑपरेट करना आसान तो होगा ही साथ में क्लेम सेटलमेंट और पैसे ट्रांसफर करना भी पहले के मुकाबले काफी सरल हो जाएगा. इसके साथ ही ईपीएफओ के इस अपडेट से नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को ही फायदे मिलेंगे. इस फायदों के बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं, जिसके बाद EPFO खाताधारक पीएफ, UAN सहित दूसरे कामों को आसानी से पूरा कर लेंगे.