Aadhaar vs Right to Privacy : आखिर विवाद क्यों बढ़ रहा है?

आधार और निजता के अधिकार को लेकर बहस इसलिए बढ़ रही है क्योंकि यह सवाल लगातार उठ रहा है कि हमारी व्यक्तिगत जानकारी कितनी सुरक्षित है. विशेषज्ञों का मानना है कि आधार सिस्टम जितना बड़ा और उपयोगी है, उतना ही संवेदनशील भी है, क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डेटा दोनों मौजूद होते हैं. चिंता इस बात की है कि अगर किसी तरह डेटा लीक हुआ या गलत हाथों में चला गया, तो इसका दुरुपयोग पहचान चोरी, धोखाधड़ी और निगरानी जैसे जोखिम बढ़ा सकता है. कई बार आधार ऑथेंटिकेशन फेल होने की घटनाओं ने भी सवाल खड़े किए हैं, खासकर तब जब लोग सरकारी सेवाओं या सब्सिडी तक पहुंच नहीं बना पाते. दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि आधार सुरक्षित है और इसमें मजबूत एन्क्रिप्शन और सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं. इसी बीच अदालतें बार-बार याद दिलाती हैं कि डिजिटल प्रगति जरूरी है, लेकिन नागरिकों की निजता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसी कारण यह मुद्दा सार्वजनिक बहस के केंद्र में बना है.