Fixed Deposit Growth: RBI की बड़ी रिपोर्ट, बैंकों को इस मुसीबत से किसने बचा लिया?

यह रिपोर्ट बताती है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में तेज बढ़त क्यों देखने को मिल रही है और कैसे बैंकों को संभावित तरलता संकट से राहत मिली है. आरबीआई के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में सेविंग डिपॉजिट में लगभग 10 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे तेज रफ्तार है. विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण आय में सुधार ने बचत की प्रवृत्ति को बढ़ाया है, जिससे छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के लोग फिर से बैंकिंग सिस्टम की तरफ लौट रहे हैं. दूसरी तरफ, मेट्रो शहरों में यह गति धीमी हो रही है क्योंकि यहां वित्तीय रूप से जागरूक निवेशक अब अपनी राशि को म्यूचुअल फंड, इक्विटी और अन्य हाई-रिटर्न विकल्पों में शिफ्ट कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से आई इस मज़बूत जमा वृद्धि ने बैंकों को एक बड़ी चुनौती से बचा लिया है, क्योंकि यह फंडिंग और लिक्विडिटी की स्थिति को स्थिर बनाए रखने में मदद करती है. यही वजह है कि आरबीआई की रिपोर्ट बैंकिंग सेक्टर के लिए संकेत देती है कि डिपॉजिट पैटर्न में बदलाव भविष्य की रणनीति तय करेगा.