Tax & Penalty: घर में रखा पैसा तो चुकाना पड़ सकता है मोटा जुर्माना
बहुत से लोग अपनी बचत को सुरक्षित रखने या टैक्स से बचने के इरादे से घर में लाखों रुपयों का कैश रख लेते हैं, लेकिन इनकम टैक्स विभाग के नियम इस मामले में काफी सख्त हैं. नए प्रावधानों के मुताबिक यदि घर में रखे पैसे का सोर्स स्पष्ट नहीं है, या वह आपकी घोषित आय से मेल नहीं खाता, तो इनकम टैक्स विभाग इसे ब्लैक मनी मान सकता है. ऐसी स्थिति में अगर किसी दिन इनकम टैक्स का सर्वे या सर्च ऑपरेशन आपके घर पर होता है और वह कैश पकड़ा जाता है, तो आपको कुल रकम पर काफी भारी पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है.
इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार यदि कैश की वैधता साबित नहीं होती तो उस पर लगभग 84 फीसदी तक टैक्स और पेनाल्टी लग सकती है, जिससे आपकी बचत का बड़ा हिस्सा खत्म हो सकता है. इसलिए घर में बड़ी रकम रखने के बजाय उसे बैंक खाते में जमा करना, वैध स्रोत दिखाना और नियमित रूप से रिटर्न फाइल करते रहना बेहतर विकल्प है.