Ayushman Card Mega Drive 2025: 5 लाख का Free इलाज! Final Date, Eligibility और जरूरी Documents

भारत सरकार और यूपी सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को हर परिवार तक पहुंचाने के लिए Ayushman Card Mega Drive 2025 की शुरुआत कर दी है. Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) के तहत eligible परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. 25 नवंबर 2025 से शुरू हुआ यह विशेष अभियान पूरे एक महीने तक चलेगा, जिसमें हर जिले में कैंप लगाकर छूटे हुए लाभार्थियों को कार्ड जारी किए जा रहे हैं. इस ड्राइव का खास फोकस 70 साल से ऊपर के senior citizens पर है, ताकि कोई भी ज़रूरतमंद परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित न रहे. वीडियो में आपको इस मेगा ड्राइव की final last date, जरूरी documents, पूरी eligibility, और Ayushman Card बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से मिलेगी. अगर आप PMJAY के लाभार्थी हैं या मुफ्त इलाज का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.