New Labour Code: इन-हैंड सैलेरी घटेगी, बचत और निवेश पर पड़ेगा बड़ा असर
नया Labour Code आने वाले समय में आपकी in-hand salary और पूरी वित्तीय योजना को बदल सकता है. नए नियमों के तहत बेसिक सैलेरी बढ़ाना अनिवार्य होगा, जिससे PF और gratuity की कटौती पहले से ज्यादा होगी. इसका असर सीधे आपकी take-home salary पर पड़ेगा, जो कम हो सकती है. इन-हैंड सैलेरी घटने से मासिक बचत और निवेश की क्षमता पर दबाव बढ़ेगा. कई लोगों को SIP कम करनी पड़ सकती है, mutual fund में निवेश घट सकता है और शेयर बाजार में monthly investment भी कम हो सकता है. नए wage code और social security code के बाद salary slip में बदलाव, allowance structure में कमी और disposable income में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में tax planning, budgeting और household savings को नए सिरे से प्लान करना जरूरी होगा. यह बदलाव long-term में employee benefits को मजबूत करेंगे, लेकिन short-term में income pressure बढ़ा सकते हैं.