PPF अकाउंट से समय से पहले निकाल सकते हैं पैसा, जानें क्या तरीका

शेयर मार्केट निवेशकों के लिए सजदा करने वाली जगह कही जाता है. यहां पर निवेश करके लोग खूब पैसे कमाते हैं और गंवाते भी हैं. जब पैसों का नुकसान होता है तब दिमाग में आता है कि ऐसी कौनसी जगह है जहां के निवेश पर रिस्क न हो. ऐसे में लोग पीपीएएफ की ओर देखते हैं. कम रिस्क और गारंटीड रिटर्न यह आपको केवल पीपीएफ में ही मिल सकता है इसलिए रिस्क से परहेज करने वाले इन्वेस्टर अक्सर अपना अधिकर जमापूंजी को PPF लगाते हैं. यहां आप 15 साल तक निवेश कर फिक्स्ड रिटर्न के साथ साथ टैक्स में छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. हालांकि मैच्योरिटी के बाद निकाला जाए तो ज्यादा फायदा होता है लेकिन जिंदगी में पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है ऐसे में अपने PPF अकाउंट से पैसे निकालने के दो अलग अलग तरीके हैं. क्या है समय से पहले PPF अकाउंट से पैसे निकालने के नियम और दो आसान तरीके आइए समझते हैं इस वीडियो में विस्तार से