होम लोन लेना है, तो पत्नी बनाएं को-एप्लिकेंट, ऐसे होगी लाखों की बचत

होम लोन लेना लेना वक्त की जरूरत है. एक तरफ यह आपको सपनों का घर हासिल करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह आपको इनकम टैक्स में भी राहत दिलाता है. यहां तक कि घर की रजिस्ट्री सहित कई तरह के फायदे मिलते हैं. मसलन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं के घर के लोन और रजिस्ट्रेशन में को-ऑनर होने पर ब्याज में सब्सिडी मिलती है. इसके अलावा और भी कई तरह के फायदे हैं, जो आपको होम लोन में अपनी पत्नी को को-एप्लिकेंट बनाने पर मिल सकता है. अगर आप Home Loan लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Joint Home Loan लेना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है इसमें आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर या ब्लड रिलेशन में Joint Home Loan ले सकते है, कर लोन लेने के अपने कई फायदे हैं जैसे सबसे बड़ा फायदा- टैक्स में छूट मिल जाएगी, लोन मिलने में आसानी होगी, इसके फायदे और भी हैं. चलिए जानते हैं.