Loan Against FD: Fixed Deposit तोड़ने से पहले जानिए पैसा पाने का बेहतर तरीका

जब पैसों की तुरंत जरूरत पड़ती है, तो ज्यादातर निवेशक सबसे पहले अपनी Fixed Deposit तोड़ने के बारे में सोचते हैं. लेकिन यह फैसला लंबे समय में नुकसानदेह साबित हो सकता है. FD तोड़ने पर न सिर्फ पेनल्टी लगती है, बल्कि तय ब्याज दर भी कम हो जाती है और कंपाउंडिंग का फायदा भी खत्म हो जाता है. इसी समस्या का बेहतर समाधान है Loan Against FD. इस विकल्प में आपकी FD सुरक्षित रहती है और बैंक उसी FD को गिरवी रखकर आपको लोन दे देता है. आमतौर पर FD वैल्यू का 70 से 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है. ब्याज दर भी पर्सनल लोन की तुलना में काफी कम होती है, क्योंकि बैंक के पास आपकी FD सिक्योरिटी के रूप में होती है.

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी FD पर ब्याज चलता रहता है, जबकि आप जरूरत के लिए पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं. लोन चुकाते ही FD फिर से पूरी तरह आपके कंट्रोल में आ जाती है. इसलिए अगली बार FD तोड़ने से पहले, Loan Against FD को जरूर एक स्मार्ट विकल्प के रूप में देखें.