अब YEIDA में पूरा होगा घर का सपना, सिर्फ 7 लाख में बुक करें जमीन, जानें क्या होंगी शर्तें
YEIDA ने रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए आवेदन मांगे है. ये प्लॉट सेक्टर-18, पॉकेट-9B में है. यह आपके सपनों का घर बनाने का सुनहरा अवसर है. इसमें कुल 276 प्लॉट मौजूद हैं. ये प्लॉट वल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हैं. ये नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, जेवर मेडिकल डिवाइसेज पार्क, यमुना एक्सप्रेस वे और इंटरनेशनल फिल्म सिटी के नजदीक हैं.
YIEDA invites applications: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने रेजिडेंशियल प्लॉट के लिए आवेदन मांगे है. ये प्लॉट सेक्टर-18, पॉकेट-9B में है. यह आपके सपनों का घर बनाने का सुनहरा अवसर है. इसमें कुल 276 प्लॉट मौजूद हैं. ये प्लॉट वल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हैं. ये नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, जेवर मेडिकल डिवाइसेज पार्क, यमुना एक्सप्रेस वे और इंटरनेशनल फिल्म सिटी के नजदीक हैं. ऐसे में आइए इसके डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते है.
क्रमांक | प्लॉट का आकार (वर्ग मीटर में) | कुल प्लॉट | किसान (17.5%) | इंडस्ट्री (5%) | सामान्य वर्ग (77.5%) | रजिस्ट्रेशन अमाउंट (₹ में) | |
---|---|---|---|---|---|---|---|
एससी/एसटी | अन्य | ||||||
1 | 200 | 276 | 48 | 14 | 214 | 3,50,000 | 7,00,000 |
इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस SC/ST के लिए 3,50,000 रुपये और अन्य के लिए 7,00,000 रुपये है. प्लॉट की संख्या आवंटन के समय बढ़ या घट सकती है. इसके आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 21 मई 2025 तक चलेगी. ड्रॉ की तारीख 11 जुलाई 2025 है. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. आवेदन पत्र और ब्रोशर प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com से 600 रुपये के शुल्क पर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
ड्रा के माध्यम से होगा आवंटन
इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 180 8296, 968005055, 9311074871, या 7042144933 पर संपर्क कर सकते है. बैंकिंग पार्टनर एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक हैं. आवंटन ड्रॉ के माध्यम से होगा. आवेदन के लिए 21 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकते है. यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित है. इसका कार्यालय ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-ओमेगा 1 में है.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज