अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
कुछ चुनिंदा पावर कंपनियां निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं. ऐसे में आइए जानते है कि अडानी पावर और 3 अन्य पावर स्टॉक के बारे में जिनकी PEG 1 से कम है. साथ ही इन्हें आपको अपनी वॉचलिस्ट में रखना चाहिए.

Adani Power: बिजली के सेक्टर में लगातार इनोवेशन हो रहा है. यहीं कारण है कि इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कुछ चुनिंदा पावर कंपनियां निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं. ऐसे में आइए जानते है कि अडानी पावर और 3 अन्य पावर स्टॉक के बारे में जिनकी PEG 1 से कम है. साथ ही इन्हें आपको अपनी वॉचलिस्ट में रखना चाहिए. PEG (Price/Earnings to Growth) रेशियो एक अहम संकेतक होता है. इससे यह पता चलता है कि कोई शेयर उसके ग्रोथ की तुलना में सस्ता है या महंगा. अगर PEG रेशियो 1 से कम हो तो इसका मतलब है कि वह स्टॉक अंडरवैल्यूड हो सकता है.
अडानी पावर लिमिटेड
अडानी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर कंपनी है. इसकी मार्केट कैप 1.99 लाख करोड़ रुपए है. इसके शेयर हाल ही में 3 फीसदी बढ़कर 524.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. इस कंपनी का PEG रेशियो 0.17 है. कंपनी का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 57.1 फीसदी और ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 32.2 फीसदी है. Q3 FY25 में अडानी पावर की कुल इनकम 13,671 करोड़ रुपए रही. ये 5.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है.
टीडी पावर सिस्टम्स लिमिटेड
इस कंपनी का मार्केट कैप 6,356.7 करोड़ रुपए है. इसके शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है. इसका PEG रेशियो 0.38 है. कंपनी का ROE 18.1 फीसदी और ROCE 25.4 फीसदी है. Q3 FY25 में कंपनी की इनकम 350 करोड़ रुपए रही. यह कंपनी AC जेनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाती है.
नवा लिमिटेड
नवा लिमिटेड का मार्केट कैप 13,694.4 करोड़ रुपए है. इसके शेयरों में 7.2 फीसदी की तेजी आई है. इसका PEG रेशियो 0.4 है. वहीं ROE 17.8 फीसदी और ROCE 16.3 फीसदी है. Q3 FY 25 में इसकी आय 842 करोड़ रुपए रही. यह कंपनी मुख्य रूप से फेरो अलॉय, पावर जनरेशन और पावर एसेट्स की मेंटेनेंस सेवाओं से जुड़ी हुई है.
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
टाटा ग्रुप की यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनियों में से एक है. इसका मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए है. इसके शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है. इसका PEG रेशियो 0.4 है. वहीं ROE 11.3 फीसदी और ROCE 11.1 फीसदी है. Q3 FY 25 में इसकी इनकम 15,391 करोड़ रही. यह कंपनी बिजली के उत्पादन और ट्रांसमिशन में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
