Adani Green Energy को मिला बड़ा ऑर्डर उत्तर प्रदेश के पावर सेक्टर में भी एंट्री
Adani Green Energy को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से 1250MW पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला। अडानी सौर ऊर्जा को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से एनर्जी स्टोरेज का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पंपड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज के लिए कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.यह प्रोजेक्ट यूपीपीसीएल के ई-रिवर्स ऑक्शन के माध्यम से मिला है. इसके तहत प्रोजेक्ट के लिए टैक्स को छोड़कर 76,53,226 रुपये प्रति मेगावाट प्रति वर्ष तय की गई है. इस ऑर्डर की क्या डिटेल्स हैं जानने के लिए देखें ये वीडियो-