दौड़ पड़े अदाणी शेयर, क्या है US कनेक्शन?
अडानी ग्रुप की कुछ प्रमुख कंपनियों- Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Power और Adani Ports के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो 14 फीसदी तक चढ़े. इसकी वजह एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट को माना जा रहा है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के प्रतिनिधियों ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है. यह मुलाकात एक अंतरराष्ट्रीय रिश्वतखोरी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में हुई, जिसमें अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगे हैं. यह केस काफी समय से चल रहा है और अब इसे सुलझाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, अडानी ग्रुप मामले को समाप्त करवाने की दिशा में सक्रियता दिखा रहा है. क्या यह विवाद खत्म होने की ओर है या इसमें अभी और मोड़ बाकी हैं? जानिए इस पूरे मसले की गहराई, सिर्फ Money9 के इस खास वीडियो में.