कच्चे तेल की कीमतें 4 साल के लो पर, IOC, HPCL, BPCL में क्या हो शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म रणनीति?
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख जारी है. कच्चे तेल की घटती कीमत, भले ही दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनियों के लिए चिंता पैदा कर रही हो, लेकिन माना जा रहा है कि इससे भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अच्छे दिन आ सकते हैं. भारतीय कंपनियों पर कच्चे तेल के दाम जब बढ़ते हैं, तो इस बढ़ी कीमत का असर उपभोक्तओं पर पड़ने से रोकने का दबाव रहता है. लेकिन, अब जब कच्चे तेल की कीमत 4 साल के निचले स्तर पर है, ऐसे में क्या इन कंपनियों का मुनाफ बढ़ेगा? अगर इन कंपनियों का मुनाफा बढ़ता है, तो इन कंपनियों के शेयरों को लेकर क्या रणनीति अपनाई जानी चाहिए. खासतौर पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे- इंडियान ऑयल कॉर्पोरेशन, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसे कंपनियों के शेयरों को लेकर निवेशकों को शॉर्ट टर्म, मिडियम और लॉन्ग टर्म में क्या रणनीति होनी चाहिए, क्या इन कंपनियों के शेयर करंट मार्केट प्राइस पर खरीदने लायक हैं और इनका टार्गेट प्राइस क्या होगा, जानें इस वीडियो में.