200 DMA के ऊपर कारोबार कर रहे ये शेयर, एक्सपर्ट से जानें लॉन्ग टर्म के लिए किसमें करें निवेश?

भारतीय शेयर बाजार वैश्विक और घरेलू दोनों मोर्चों पर अस्थिरता के बीच मजबूती से टिका हुआ है. पिछले साल सितंबर में बने ऑल टाइम हाई के बाद विदेशी निवेशकों की तरफ से हुई प्रॉफिट बुकिंग, बाद में एक बड़े करेक्शन में बदल गई. इसके बाद जनवरी में अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप के लौटने से दुनियाभर में अस्थिरता बढ़ गई. अप्रैल में ट्रंप ने वह कर दिया, जिसका सबको डर था. लेकिन, इस सबके बीच भारतीय बाजार में रिटेलर्स और DII की वजह से मजबूत रिकवरी हुई. इस रिकवरी का सबूत कुछ ऐसे शेयर हैं, जो फिलहाल 200 DMA यानी 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, जो बताता है कि कुछ अच्छे शेयरों में अब स्थिरता लौट आई है. हालांकि, अब भी ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट सेंटिमेंट बहुत बुलिश नहीं हैं. क्योंकि, अब भी टैरिफ की वजह से विश्व अर्थव्यस्था में उतार-चढ़ाव की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने का असर भी बाजार पर दिख सकता है. बहरहाल, 24051 के 200 DMA से निफ्टी करीब 350 अंक ऊपर है. यानी कि तकनीकी रूप से निफ्टी काफी मजबूत नजर आ रहा है जब तक 200 DMA का स्तर नहीं टूट जाता. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहे शेयरों में सेफटी ज्यादा है जहां खरीदारी की जा सकती है. तो क्या तकनीकी आधार पर मजबूत शेयरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए? 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहे कौनसे शेयरों में करें खरीदारी और किनसे रहें दूर? जानिए Hot Stocks के इस खास वीडियो में Lakshmishree Investment & Securities के HoR, Anshul Jain से