
Tata Power, RIL, HEG, TCS, Nykaa, LIC, NTPC Green, IndusInd Bank, IREDA में बड़ी हलचल
शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी हलचल देखने को मिल रही है. IndusInd Bank को डेरिवेटिव लेनदेन में भारी नुकसान हुआ, जिससे इसके शेयर में तेज गिरावट आई. Tata Power और NTPC Green नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नई योजनाओं पर काम कर रही हैं. Reliance Industries की सब्सिडियरी JioStar ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए SpaceX के साथ साझेदारी की है. TCS और Infosys आईटी सेक्टर में नई परियोजनाओं पर फोकस कर रही हैं, जबकि Nykaa की ग्रोथ में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. LIC और IREDA वित्तीय क्षेत्र में मजबूती बनाए हुए हैं. Adani Group और BHEL भी नई परियोजनाओं में निवेश कर रहे हैं. बाजार में इन कंपनियों की गतिविधियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है, जिससे शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
More Videos

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?
