5 साल में इस कंपनी ने दिया 1075 फीसदी रिटर्न, अब जारी कर रही है Bonus Share, कीमत 50 रुपये से भी कम

Capital Trade Links कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 1:1 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर एक मौजूदा शेयर के बदले एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. यह बोनस इश्यू उन निवेशकों को मिलेगा जिन्हें रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे.

Capital Trade Links Bonus Share Issue Image Credit: Freepik

Capital Trade Links Bonus Share Issue: शेयर बाजार में कैपिटल ट्रेड लिंक के स्टॉक में सोमवार से हलचल देखने को मिल सकती है. इसका कारण कंपनी द्वारा बोनस शेयर इश्यू की घोषणा है. कैपिटल ट्रेड लिंक, एक माइक्रोकैप कंपनी है, जो वित्तीय और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं (NBFC) के क्षेत्र में काम करती है. चलिए जानते हैं कंपनी ने बोनस इश्यू को लेकर क्या घोषणा की है. इसके शेयर की कीमत 50 रुपये से भी कम है.

कैपिटल ट्रेड लिंक ने अपने निवेशकों के लिए 1:1 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि जो भी शेयरधारक कंपनी के मौजूदा शेयर रखते हैं, उन्हें हर एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा.

बोनस शेयर ऑफर: डिटेल्स

बोनस शेयर रेशियो 1:1 है, यानी एक मौजूदा शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा, शेयर की कीमत 1 रुपये प्रति पूरी तरह से पेमेंट किया हुआ इक्विटी शेयर. यह बोनस इश्यू उन्हीं को मिलेगा जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर पाने के लिए एलिजिबल होंगे. हालांकि अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी ने नहीं की है. यह निर्णय पोस्टल बैलट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

क्या करती है कंपनी?

कैपिटल ट्रेड लिंक एक वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनी है, जो इंटरनेशनल बिजनेस एडवाइजरी, कानूनी सहायता और आर्थिक विश्लेषण जैसी सर्विसेस देने का काम करती है.

कंपनी एंटी-डंपिंग शुल्क, काउंटरवेलिंग ड्यूटीज और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (सेक्शन 337 प्रोसीडिंग्स) से जुड़े मामलों में विशेषज्ञता रखती है. इसके अलावा, यह बिजनेस नेगोशिएशंस के लिए एडवाइजरी सेवाएं भी देने का काम करती है.

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बोनस इश्यू से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की हैं. निवेशकों को बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए रिकॉर्ड डेट तक अपने शेयर होल्ड करने होंगे.

कैपिटल ट्रेड लिंक का Q3 रिजल्ट

कैपिटल ट्रेड लिंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे 7 फरवरी 2025 को जारी किए थे: