Copper Price All Time High: Gold-Silver को पीछे छोड़ देगा तांबा, 2026 में कॉपर में शुरू करें SIP?
साल 2025 में जब अधिकतर निवेशक सोना और चांदी को लेकर उत्साहित थे, तब तांबे ने चुपचाप बेहतर प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया. करीब 16 साल बाद कॉपर ने अपना लाइफटाइम हाई छू लिया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रही बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड, खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से आई मजबूत मांग है. वहीं दूसरी ओर सप्लाई साइड में आई रुकावटों ने भी कीमतों को सपोर्ट दिया. ऐसे में अब 2026 में कॉपर पर निवेशकों की खास नजर है और माना जा रहा है कि इसमें आगे भी तेज उछाल देखने को मिल सकता है. इस तेजी का फायदा कॉपर से जुड़े शेयरों, कॉपर फ्यूचर्स या फिर लंबी अवधि के लिए SIP के जरिए उठाया जा सकता है. हालांकि, निवेश से पहले जोखिम को समझना बेहद जरूरी है. कॉपर की इस तेजी का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं? इस वीडियो में जानिए कॉपर में निवेश करने का क्या होगा सही तरीका शेयर्स या कॉपर फ्यूचर या फिर कॉपर में करें SIP.