S. Naren का Market Forecast: बाजार को लेकर क्या है राय और निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी?

पिछले एक दशक में भारतीय शेयर बाजार ने लगातार ऐसी तेजी दिखाई जिसने दुनियाभर के कई बाजारों को पीछे छोड़ दिया. लेकिन पिछले एक साल में तस्वीर अचानक बदल गई. लंबे समय से चली आ रही रफ्तार मानो थम-सी गई हो. ग्लोबल अनसर्टेनिटी, ट्रंप टैरिफ वॉर और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया- इन सभी कारणों ने बाजार पर दबाव डाला है. नतीजा यह है कि अब निवेशकों के मन में बड़ा सवाल है कि आखिर भारतीय शेयर बाजार आगे किस दिशा में जाएगा. क्या तेजी फिर लौटेगी या उतार-चढ़ाव ही निवेशकों का नया सच बनेगा? ऐसे हालात में सही रणनीति अपनाना बेहद जरूरी है ताकि निवेशक मुनाफे के मौके भी पहचान सकें और नुकसान से भी बच सकें. इन तमाम सवालों पर ICICI Prudential Mutual Fund के CIO एस. नरेन की खास राय आई है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर मौजूदा माहौल में निवेशकों को किस तरह की सोच और प्लानिंग करनी चाहिए.